बालाजी मंदिर में जुटे शिक्षक अध्यापकों ने किया हवन पूजन




सीतापुर बाला जी मंदिर नेरी पर महोली विकास खण्ड के अंतर्गत तैनात शिक्षकों ने शासन की नीतियों का विरोध करते हुएबुद्धि शुद्धि को लेकर अखंड पाठ का शुभारंभ किया। इस मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी ने शासन व अधिकारियों से मिलकर शिक्षकों को यथा सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का समापन रविवार शाम चार बजे हवन, पूजन, कन्याभोज, के साथ किया गया। शिक्षक महेंद्रपाल शर्मा व संजीव पटैरिया ने बताया हम शिक्षक गण साशन की नीतियों से परेशान होकर ईश्वर की शरण मे हाजिरी लगाने आये हैं। उन्होंने बताया अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, अंतः जनपदीय स्थानांतरण, प्रमोशन आदि मुद्दों पर सरकार का ढुलमुल रवैया शिक्षकों को रास नही आ रहा है। 






वहीं डीबीटी, जिओ टेगिंग, निपुण लक्ष्य, समर्थ ऐप आउट ऑफ स्कूल आदि कार्यों की फीडिंग के लिये संसाधनों को प्राप्त ना कराया जाना भी शिक्षकों के परेशानी का सबब बना हुआ है। इसके अलावा भी कई समस्याओं से निजात पाने के लिये नेरी स्थित बाला जी मंदिर पर एक दिवसीय अखंड रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का समापन रविवार चार बजे शाम को किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने हवन पूजन व कन्याभोज कर शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु साशन व अधिकारियों बुद्धि शुद्धि व ध्यान आकर्षित करने की प्रार्थना की। इस मौके पर शिक्षक हरिश्चन्द शुक्ला, प्रेमशंकर पांडेय, सुशील कुमार शुक्ला, दिनेश कुमार शर्मा, प्रांजलि कुमार पांडेय, रामकिशोर वर्मा, संदीप सोम, सौरभ मिश्रा, बालकृष्ण द्विवेदी, आशुतोष त्रिवेदी सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।