मुख्यमंत्री ने की बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा





लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक विद्यालय अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाए। अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों को प्रारंभिक तौर पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया जाए। इसके बाद आगे और विस्तार दिया जाए।



वह शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं की प्रगति और भावी कार्य योजना की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डिजिटल लर्निंग को प्रोत्साहित करने के लिए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 2.36 लाख शिक्षकों को सितंबर तक टैबलेट उपलब्ध कराया जाए। शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जाए ताकि वे इसका बेहतर प्रयोग कर सकें।





मुख्यमंत्री ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में ढांचागत विकास के लिए ऑपरेशन कायाकल्प के पहले चरण में अपेक्षित सफलता मिली है। अब इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ शैक्षिक गुणवत्ता,पठन-पाठन का माहौल, तकनीकी दक्षता, डिजिटल लर्निंग, वोकेशनल शिक्षा की ओर बढ़ना होगा। इसके लिए ऑपरेशन कायाकल्प के दूसरे चरण की शुरुआत की तैयारी करें।




उन्होंने कहा कि विद्यालय में कहीं भी शिक्षकों का अभाव न हो। शिक्षक- छात्र का अनुपात मानक के अनुरूप हो। विद्यालयों में कक्षाओं की संख्या बढ़ाई जाए। यह सुनिश्चित करें कि जर्जर भवन वाले परिषदीय विद्यालयों का संचालन कत्तई न हो। कहीं जर्जर भवन हो तो उसे तत्काल ध्वस्त कराएं, वहां के बच्चों को समीपवर्ती अन्य विद्यालयों में शिफ्ट करें।