पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिले के शिक्षकों ने अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन




आगरा। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिले के शिक्षकों ने अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया। माध्यमिक शिक्षक संघ ने जहां जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया तो बेसिक शिक्षा विभाग ने रथयात्रा के साथ बाइक रैली निकाली।






माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली समेत 16 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया। प्रांतीय कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल न होने तक शिक्षक चुप नहीं बैठेंगे। जिलाध्यक्ष अजय शर्मा व जिलामंत्री डॉ. विशाल आनंद ने कहा कि नई पेंशन योजना (एनपीसी) शिक्षकों के साथ अन्याय है।





मंडलीय अध्यक्ष भीष्म भद्र लवानियां ने कहा कि शिक्षक समाज एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहेगा। इस दौरान प्रांतीय संगठन संरक्षक उत्तम कुमार शर्मा, मंडलीय मंत्री भीष्मभद्र लवानियां, डॉ. रागिनी, नूतन आदि मौजूद थे।



पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (एनजेसीए) की ओर से शनिवार को रथ यात्रा के साथ बाइक रैली निकली गई। यात्रा प्रतापपुरा से एमजी रोड होते हुए भगवान टॉकीज, सिकंदरा, कारगिल चौराहा होते हुए पश्चिमपुरी स्थित वान्या होटल पहुंची।