गैरहाजिर शिक्षकों और अनुदेशकों पर हो कार्रवाई


 अनपरा,। उत्तरप्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ म्योरपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक ब्लाक संगठन केन्द्र देवरी पर शनिवार को आयोजित हुई। बैठक में मांग की गयी कि प्रा.वि के सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची के आधार पर पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अगस्त में पदोन्नति की जाये।


म्योरपुर ब्लाक का उपार्जित अवकाश मानव संपदा पोर्टल पर चढ़ाया जाये जिससे ईएल लेने में शिक्षकों को असुविधा न हो। एक ही पद पर दस वर्ष सेवा करने वाले शिक्षकों का सामूहिक चयन वेतन मान व एरियर भुगतान की मांग भी की गयी।
अनुदेशकों,शिक्षा मित्र एवं रसोइयों का समय पर मानदेय भुगतान की भी मांग की गयी। तय किया गया कि दस अगस्त को पुरानी पेंशन को लेकर संसद भवन घेराव में शामिल होने की रणनीति तय की गयी। लगातार गैर हाजिर चल रहे शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गयी। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने की।