समर्थ पोर्टल के समस्त दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा पोर्टल से Link/Verification किये जाने के सम्बन्ध में


*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त जनपद*
*जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा), समस्त जनपद*
*खण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त विकास खण्ड/नगर क्षेत्र*
समर्थ पोर्टल के समस्त दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा पोर्टल से Link/Verification किये जाने की प्रक्रिया की जा रही हैl यह कार्य अनिवार्य रूप से किया जाना हैl अद्यतन ब्लाकवार डाटा का विश्लेषण संलग्न तालिका अनुसार किया गया जिसमें पाया गया कि-
➡️प्रदेश में मात्र 11 प्रतिशत दिव्यांग बच्चों को ही स्पेशल एजुकेटर्स/नोडल टीचर्स द्वारा वेरीफाई किया गया हैl
➡️112 ब्लाक/नगर क्षेत्र में एक भी दिव्यांग विद्यार्थी को प्रेरणा पोर्टल से वेरीफाई नहीं किया गया हैl यह स्थिति अत्यन्त निराशाजनक हैl
➡️24 ब्लाक/नगर क्षेत्र में 50 से 100 प्रतिशत तक दिव्यांग विद्यार्थियों का डाटा प्रेरणा पोर्टल से वेरीफाई किया गया हैl इन ब्लाक/नगर क्षेत्र में से सिधौली (सीतापुर),सिकंदराराव (हाथरस), नगर क्षेत्र बिसवां(सीतापुर),कसमंडा (सीतापुर), पहला(सीतापुर), असोहा (उन्नाव) एवं नगर क्षेत्र सिकंदराराव (हाथरस) में क्रमशः 76.1,78.1,78.3,82.5,83.5,88.9 एवं 100 प्रतिशत दिव्यांग बच्चों का वेरिफिकेशन कराया गया हैl इन ब्लाक /जनपदों के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया हैl
अतः कृपया समर्थ पोर्टल के समस्त दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा पोर्टल से अतिशीघ्र Link/ Verify कराना सुनिश्चित करेंl
*आज्ञा से*
*महा निदेशक(स्कूल शिक्षा)*