समाज कल्याण अधिकारी पर छह स्कूल के शिक्षकों का वेतन रोकने का आरोप

 फरेंदा,

शासन द्वारा संचालित समाज कल्याण के छह परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने रोक लगा दी है। वेतन के मद में शासन से तीन माह का वेतन जारी हो चुका है, लेकिन वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने सीएम, डीएम व सीडीओ को ज्ञापन भेज अकारण रोके गए वेतन को रिलीज करने की मांग की है।



जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छह प्राथमिक विद्यालय हैं। इसमें फरेंदा क्षेत्र में निरनाम पश्चिमी पोखरियापुर संजय गांधी विद्यालय, डॉ. भीमराव अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय पिपरा कल्याणपुर, डॉ. भीमराव अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय मनिकौरा, डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद बृजमनगंज, लक्ष्मीपुर विकास खंड में डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर व विकास खंड नौतनवां डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्राथमिक विद्यालय सेवतरी नौतनवां में कार्यरत शिक्षकों का तीन माह का वेतन नहीं मिला है। 




शिक्षकों का कहना है कि वेतन मद में शासन से धनराशि जारी कर दी गई है, लेकिन समाज कल्याण अधिकारी अकारण वेतन रोके हैं। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उनको अधिकारियों का दरवाजा खटखटाना पड़ता है, तब जाकर वेतन रिलीज होता है। इससे विद्यालय में पठन-पाठन भी प्रभावित होती है। 




शिक्षकों को मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न का सामना भी करना पड़ता है। समाज कल्याण अधिकारी शंकरलाल ने बताया कि शासन से जो धन आया है, वह धन अनट्रेंड शिक्षकों का वेतन है। सभी 6 विद्यालयों से ट्रेंड शिक्षकों की सूची मांगी गई है। जैसे ही सूची उपलब्ध हो जाएगी वैसे ही जिले में कुल 6 विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रिलीज कर दिया जाएगा।