पांच आईएएस की जिम्मेदारी बदली



लखनऊ। राज्य सरकार ने शनिवार की रात पांच आईएएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया है। ऋतु माहेश्वरी से ग्रेटर नोएडा सीईओ का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। वह नोएडा की सीईओ बनी रहेंगी।

बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा में निवेशकों को औद्योगिक इकाइयां लगाने के लिए जमीनें दी जानी है। इसमें आने वाली बाधाओं को देखते हुए उन्हें हटाकर रविकुमार एनजी को गोरखपुर मंडलायुक्त से ग्रेटर नोएडा के सीओई के पद पर तैनाती की गई है।


गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। रंजन कुमार को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के पद पर तैनाती दी गई है। रवींद्र को सचिव नगर विकास विभाग के पद पर तैनात किया गया है।