कोविड काल में जिलों में स्कूली शिक्षा बदतर



नई दिल्ली। कोविड महामारी के दौरान स्कूली शिक्षा में जिलों के प्रदर्शन में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई। 2020-21 और 2021- 22 के लिए रविवार को जारी शिक्षा मंत्रालय के जिलों के प्रदर्शन ग्रेडिंग सूचकांक (पीजीआई डी) में कोई भी जिला शीर्ष दो श्रेणियों में शामिल नहीं हुआ। 2021-22 में 'अति उत्तम' श्रेणी (कुल 10 में से तीसरी श्रेणी) में 18 जिलों के साथ पंजाब ने राजस्थान से बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसकी इस श्रेणी में जिलों की संख्या 2020-21 में 26 से घटकर पांच हो गई है।