यूपी में भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी,कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी को लेकर भी दिया निर्देश


पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद लगातार कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. बुलंदशहर डीएम ने भारी बारिश के दृष्टिगत 10 जुलाई को कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है.




उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

गौतम बुद्ध नगर जिले में भी भारी बारिश को देखते हुए, 10 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के लिए जिलाधिकारी ने लिखित में आदेश जारी किया है. मौसम विभाग ने गौतम बुद्ध नगर में भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. जिसके बाद जनपद में 10 जुलाई को सभी बोर्डों के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के स्कूल में छुट्टी करने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने दिया.


बागपत में 10 और 11 जुलाई में रहेगी छुट्टी

भारी बारिश को देखते हुए बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने 10 और 11 जुलाई को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. बीते दिनों से बागपत में हो रही भारी बारिश से कई जगहों पर खड़ी फसलें जलमग्न हो गई. शनिवार (8 जुलाई को) सुबह से ही हो रही बारिश जिले के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली है.