10 July 2023

नोटिस / सुनवाई: शिक्षिकाओं के मध्य हुए मार-पीट व अमर्यादित आचरण की पुष्टि मामले की सुनवाई के सम्बन्ध में

 

नोटिस / सुनवाई

खण्ड शिक्षा अधिकारी, अमेठी की जाँच आख्या दिनांक 10.07:2023 द्वारा दिनांक 05.07.2023 को आप दोनो के मध्य हुए मार-पीट व अमर्यादित आचरण की पुष्टि करते हुए कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति की गयी है।  अंत: प्रकरण के सम्बन्ध में दिनांक 11.07.2023 के अपरांह 300 बजे अधोहस्ताक्षरी कार्यालय कक्ष में सुनवाई नियत करते हुए निर्देशित किया जाता है कि समय से उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।