हजारों बेसिक शिक्षक नहीं भर पा रहे आईटीआर


लखनऊ। बेसिक शिक्षकों को मिले फार्म-16 एवं 26 एएस में मेल नहीं होने के कारण हजारों शिक्षक अपना आईटीआर फाइल नहीं कर पा रहे हैं। आईटीआर फाइल करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई होने के कारण शिक्षक संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

शिक्षक संगठनों ने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर तीन से चार दिनों के भीतर सभी शिक्षकों के 26 एएस अपडेट नहीं किए गए तो वे प्रदेशव्यापी आन्दोलन शुरू कर देंगे। शिक्षक संगठनों आरोप है कि अब तक डेढ़ लाख से अधिक शिक्षकों के साथ इस तरह की गड़बड़ी की शिकायतें मिल चुकी हैं।


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बस्ती अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि शिक्षकों के वेतन से आयकर काटा तो गया लेकिन उसे जमा नहीं किया गया। नतीजा 26एएस में इसका कहीं उल्लेख नहीं मिल रहा। इससे शिक्षक आईटीआर फाइल नहीं कर पा रहे हैं।