दस हजार भर्तियों का रास्ता साफ



लखनऊ। राज्य सरकार ने स्नातक स्तर की होने वाली भर्तियों के लिए समकक्षता तय कर दी है। केंद्रीय व राज्य द्वारा स्थापित या डीम्ड विश्वविद्यालय से स्नातक, व्यावसायिक निकायों, संस्थानों के तकनीकी पाठ्यक्रमों के स्नातक कोर्स को स्नातक स्तर का माना जाएगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा स्नातक स्तर के कोर्स भी इसके बराबर होंगे।



विभिन्न आयोगों में फंसी हुई 10 हजार से अधिक रिक्तियों को भरने का रास्ता साफ हो गया है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी ने शासनादेश जारी कर दिया है। विकास एवं 80 अन्य बनाम राज्य संबंधी वाद पर हाईकोर्ट ने स्नातक की समकक्षता तय करने का आदेश दिया था