बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 17 अगस्त 2023

 *🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*

*🔷दिनांक 17.08.2023 सप्ताह 05दिवस3* *🔘बेसिक ग्रुप*📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (15 मि)* गतिविधि-क्या-क्या उड़ाओगे https://youtu.be/sg4bmdH1k6E
*🕰️बातचीत (10 मिनट)* बच्चों से पूछे कि उनको मीठे में क्या-क्या खाना पसंद है? https://youtu.be/O32wRm1Ct8U
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)*
बच्चों को खीर कहानी अपने शब्दों में सुनाने के लिए कहें। यदि बच्चे नहीं सुना पाते हैं तो कहानी को पुनः पढ़कर सुनाएँ ।
 https://youtu.be/vPiwbX0gJLY
*🕰️ध्वनि चेतना (05 मिनट)* आवाज़ों से खेलना-कुछ परिचित शब्दो की ध्वनियों को अलग-अलग बोलें और साथ ही, शब्दों की दूसरी ध्वनि भी पूछेंhttps://youtu.be/Z49dTFDNpjc
*🕰️लेखन (10 मिनट)* दशहरा विषय पर बच्चों से चर्चा करें एवं उससे सम्बंधित चित्र बनाने को कहें। https://youtu.be/xn4gS1uhNOU
*📊 गणित*
*⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 20 मिनट)* बच्चे तीलियों को छोटे से बड़े क्रम में सजायेंगे। https://youtu.be/_cqzdW6rFEE
https://youtu.be/M5iGYoRYYQk
*⏲️गणितीय बातचीत (10 मिनट)* गणित किट के माध्यम से पहले व बाद की संख्या पर बातचीत https://youtu.be/u-e1KFK-Rzg
*⏲️संख्या पहचान (15 मिनट)* बड़े समूह में 1-20 तक का संख्या चार्ट वाचन कराएँ। आओ खेलें पुस्तिका से "मार छलाँग खेल कराएँ। (1-20 तक की संख्याओं के साथ) https://youtu.be/yrh5mHDdJ8M
*⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट)* एक अंकीय जोड़ के कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत। व तीली की सहायता से हल कराए https://youtu.be/OXT0pZeKppI
 https://youtu.be/dmtXmRyCf8Y





🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*🔷दिनांक 17.08.2023 सप्ताह 05 दिवस 3* *🔘एडवांस ग्रुप* *📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट)* बच्चों के साथ हाव भाव से "पानी का जहाज" कविता
*🕰️बातचीत-* बच्चों से कहें की वे अपने मन से कोई कहानी सुनाएँ । https://youtu.be/eCQ0tGqliIw
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (15 मिनट)*
कहानी पर तैयार किए गए रोल प्ले को प्रस्तुत करने को कहें रोल प्ले पर फीडबैक दें
 https://youtu.be/pYyzt42TK_E
*🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)* एक मिनट का समय दें। बच्चों को 'ज' अक्षर से शब्द बोलने के लिए कहें। देखें बच्चों ने एक मिनट में कितने शब्द बोले
*🕰️लेखन (15 मिनट)* आज सुलेखा का स्कूल में पहला दिन था।उसकी माँ स्कूल छोड़ने के लिए साथ में आई थी... आगे क्या हुआ होगा अधूरी कहानी को पूरा करें। https://youtu.be/7X4lr_wrQfo
*📊गणित*
*📉गणितीय बातचीत ( 20 मिनट)* बच्चों से मौखिक रूप से घटाव की संक्रिया पर बातचीत करें https://youtu.be/D2LgGq1zBS0
*⏲️संख्या पहचान (15 मिनट)* कॉपी में बनाए हुए विस्तार सारणी चार्ट को पढ़ने को कहें।
*⏲️शाब्दिक सवाल (जोड़, घटाव, गुणा, भाग) (15 मिनट)* आओ खेलें पुस्तिका से सेंचुरी बनाओ खेल बच्चों के साथ करवाएँ।
*⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट)* विभिन्न वस्तुओं की लम्बाई का पहले अमानक इकाई (बित्ते, हाथ, अंगुली आदि) में अंदाजा लगवायें और फिर मापने को कहें। https://youtu.be/M5iGYoRYYQk