इंस्पायर अवॉर्ड के आवेदन में पिछड़े लखनऊ के बच्चे


जिला नामांकन

संख्या

लखनऊ 65

लखीमपुरखीरी 262

रायबरेली 52

उन्नाव 100

हरदोई 39

लखनऊ,। लखनऊ प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के नामांकन में लखीमपुरखीरी और उन्नाव से भी पीछे है। लखनऊ से अभी तक सिर्फ 65 बच्चों ने आवेदन किये हैं जबकि लखीमपुरखीरी ने 262 और उन्नाव के 100 बच्चों ने नामांकन कर चुके हैं। नामांकन 31 अगस्त तक होंगे।

कम नामांकन पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक व स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. महेंद्र देव ने नाराज़गी जाहिर करते हुए सभी डीआईओएस को नामांकन बढ़ाने के निर्देश जारी किये हैं।


जेडी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने सभी डीआईओएस को हर स्कूल से पांच-पांच नामांकन करने के निर्देश दिये हैं। छात्र छात्राओं के अच्छे आइडियाज़ के 150 शब्दों के लेख को अपलोड किया जाता है। चयन होने पर10 हजार रुपये उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे।