UPPSC ने दो भर्तियों का जारी किया गया कार्यक्रम


एपीएस के 300 पदों पर भर्ती सितंबर के दूसरे सप्ताह से

जॉब्स
एपीएस के 300 पदों पर भर्ती सितंबर के दूसरे सप्ताह से
● दो भर्तियों का जारी किया गया कार्यक्रम

● आरओ/एआरओ के लिए अक्तूबर में विज्ञापन

प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने दो बड़ी भर्तियों अपर निजी सचिव (एपीएस) परीक्षा 2023 और समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा 2023 का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया। दस साल बाद एपीएस के तकरीबन 300 पदों के लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह से आवेदन लिए जाएंगे। जबकि 2021 के बाद आरओ/एआरओ के 181 पदों पर भर्ती के लिए अक्तूबर के पहले सप्ताह से आवेदन शुरू होंगे।


नियमावली संशोधित न होने के कारण एपीएस भर्ती में देरी हो रही थी। संशोधित सेवा नियमावली में समकक्ष अर्हता का विवाद दूर किया गया है।