लखनऊ, । एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को वोटर बनाने के लिए विशेष अभियान चलेगा। लखनऊ विश्वविद्यलय के राधा कमल सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की औपचारिक शुरुआत की।
इस मौके पर उन्होंने अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह और कुलपति आलोक राय के साथ मां सरस्वती की फोटो पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि एक जनवरी 2024 को मतदाता बनने की आयु पूरी कर रहे युवाओं को जोड़ने केलिए ऑनलाइन माध्यम से विशेष अभियान चलेगा। संक्षिप्त पुनरीक्षण नौ दिसम्बर तक चलना है। इस दौरान मतदाता सूची में पात्र, छूटे हुए तथा युवा मतदाताओं को जोड़ा जाएगा। मतदाता सूची का शुक्रवार को ड्राफ्ट प्रकाशित कर दिया गया है। अभियान पूरा होने के बाद 05 जनवरी को सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। पुनरीक्षण से पहले ही छह हजार आवेदन आ गए। यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं।