अनियमितता बरतने पर प्रधानाचार्य निलंबित हुए


रायबरेली। दीनशाह गौरा विकास क्षेत्र के गोविन्दपुर माधव के श्री शीतला सहाय मौनी स्वामी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य को अनियमितता करने पर प्रबंधक ने निलंबित कर दिया है। 31 मार्च को सूर्य नारायण तिवारी को इस विद्यालय का कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रबन्ध समिति ने नियुक्त किया था।






प्रबंधक का आरोप है की उसके बाद से ही प्रबन्धक समिति के आदेशों की अवहेलना, अनुशासनहीनता, मनमाने तरीके का विद्यालयी कार्य, वित्तीय अनियमिततायें व संस्था के प्राभूत को क्षति आदि अन्य अनियमितताओं के प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए। इस पर प्रबन्ध समिति ने बैठक कर बीती तीन अक्तूबर को प्रभाव से निलम्बित कर दिया। इस निलम्बन अवधि में विद्यालय की प्रशासनिक, सामान्य व्यवस्था विद्यालय के शिक्षक लाल प्रताप सिंह को सौंपी गई है। इसके साथ ही प्रधानाचार्य के खिलाफ सभी आरोपों की जांच प्रबंध समिति कराएगी। प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा की इस अवधि में बुलाये जाने पर विद्यालय में प्रवेश होगा। इस अवधि का वेतन निलम्बन नियमावली के अनुरूप प्रदान किया जायेगा।