256 शिक्षकों को मिले टैबलेट



मलिहाबाद। निपुण भारत अभियान के तहत प्राथमिक स्कूलों का डिजिटलीकरण करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में शनिवार को मलिहाबाद के 256 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किये गये। ब्लॉक संसाधन केन्द्र चौधराना में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख निर्मल वर्मा ने शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए। बीडीओ नन्द कुमार, शिक्षक संघ के अवधेश कुमार मौजूद रहे।



, एवीआरसी सत्य कुमार पाण्डेय, वीरेन्द्र कुमार, रितेश शुक्ला और दिनेश चौधरी मौजूद रहे।