सम्मान बचाओ, शिक्षक बनाओ रैली में शामिल होने की अपील

 

कंदवा । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की समीक्षा बैठक शुक्रवार की शाम ब्लॉक अध्यक्ष राजनरायण राय की अध्यक्षता में कंदवा गांव स्थित मां काली मंदिर पर हुई। इसमें संगठन की ओर से चलाए जा रहे संपर्क व सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई।




बैठक में मुख्य अतिथि संगठन के जिला महामंत्री राजेश सिंह ने शिक्षामित्रों से 18 अक्तूबर को लखनऊ में सम्मान बचाओ शिक्षक बनाओ महारैली में पहुंचने का


आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों से वादे तो बहुत किए लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। शिक्षामित्रों के प्रति सरकार का रवैया एकदम उपेक्षात्मक रहा है। जिला संगठन मंत्री अजीत तिवारी ने कहा की अगर शिक्षा मित्रों को खोया सम्मान वापस पाना है तो हमें एकजुट होकर प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला के हाथों को मजबूत करना होगा। बैठक में संगीता सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, प्रियंका सिंह, नूतन सिंह, विभूति नारायण राय, जितेंद्र सिंह, मधुमिता सिंह, नीता तिवारी मौजूद रहीं।