फिल्मी गाने पर शिक्षिकाओं के साथ ठुमके लगाने से डायट प्रिंसिपल के वायरल वीडियो की जांच को टीम गठित

 

बहराइच, फिल्मी गाने पर शिक्षिकाओं के साथ ठुमके लगाने से डायट प्रिंसिपल उदयराज की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर डीएम ने डीडीओ की अध्यक्षता में टीम गठित की है। जो दो दिनों अंदर पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट उन्हें सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर प्रिंसिपल पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को जानकारी दी जाएगी।




पयागपुर डायट में वर्ष 2021 की प्रशिक्षु डीएलएड प्रशिक्षाणार्थियों का शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में दौरान प्रिंसिपल अपने पद की गरिमा को नजर अंदाज कर मंच पर फिल्मी गाने पर जमकर ठुमके लगाते रहे। वहां मौजूद किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। अखबारों की सुर्खियां बनने पर डीएम ने मामले को संज्ञान लिया। डीडीओ


महेंद्र कुमार पांडेय व एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट डायट प्रिंसिपल की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। हालाकि डीडीओ ने नोटिस भेजकर उन्हें अपना पक्ष रखने को कहा है। साथ ही वीडियो की सत्यता की भी जांच हो रही है, ताकि तथ्यात्मक रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके।


6 पयागपुर डायट प्रिंसिपल के वायरल वीडियो की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी । मोनिका रानी, डीएम, बहराइच