शिक्षण संस्थानों में होंगे वोटर जागरूकता कार्यक्रम


लखनऊ। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा है कि आयोग के निर्देशानुसार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले शैक्षणिक संस्थानों के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के साथ नियमित रूप से बैठक करेगे। 18 साल की उम्र पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं को वोटर बनने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया और आवेदन दाखिल करने की समय सीमा के बारे में जागरूक करेंगें।