बकाया भुगतान न मिलने से शिक्षकों पर छाया आर्थिक संकट


बहजोई। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण होकर आए शिक्षकों का बकाया भुगतान न होने के मामले में बीएसए को ज्ञापन दिया गया।


शुक्रवार को बीएसए चंद्रेशखर को दिए गए ज्ञापन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक विकास यादव का कहना था कि बकाया भुगतान न होने से शिक्षकों पर आर्थिक संकट है। वहीं जुलाई में शिक्षकों का जो इंक्रीमेंट लगना था।



वह भी नहीं लगाया गया। साथ ही मानव संपदा पोर्टल पर ईएल भी अभी तक दर्ज नहीं की गई है। वहीं मामले को लेकर शिक्षकों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलक्टर को भी ज्ञापन सौंपा। इस बीच ज्ञापन पर विजिनेश यादव समेत रुकमेश सिंह, ऊधम सिंह, विजय राठी, पुष्पेंद्र तोमर, गौरव यादव, कर्मवीर व यासमीन आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं के नाम हैं। संवाद