शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन


प्रयागराज,। प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन और एरियर भुगतान की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान होने पर शिक्षकों को समय से वेतन व एरियर मिलेगा और हर महीने स्कूलों से वेतन बिल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय तक पहुंचाने की भागदौड़ खत्म हो जाएगी।



 अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने भुगतान में बदलाव संबंधी आदेश 29 सितंबर को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को क्रियान्वयन के लिए भेजा है। स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों-कर्मियों का वेतन बिल प्रधानाचार्य या प्रबंधक के हस्ताक्षर से हर महीने की 24-25 तारीख तक मानव संपदा पोर्टल के जरिए भेजा जाएगा। डीआईओएस स्तर से 26 से 29 तारीख तक बिल लॉक किया जाएगा। परीक्षण के बाद वित्त एवं लेखाधिकारी बिल को ऑनलाइन कोषागार भेजेंगे जहां से शिक्षकों-कर्मियों के खाते में सीधे भुगतान हो जाएगा।