शिक्षकों संग बच्चों ने चमकाया स्कूल

प्रयागराज। शिक्षण संस्थाओं में रविवार को स्वच्छता के लिए एक घंटे श्रमदान किया गया। आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट की प्रधानाचार्य नीना शंकर के नेतृत्व में बच्चों ने रैली निकाली और सफाई की। केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट तेलियरगंज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार तिवारी एवं उप प्रधानाचार्य अंशुल प्रसाद के नेतृत्व में दो टीमों ने कटोरी पार्क मम्फोर्डगंज एवं आजाद सेतु तेलियरगंज के निकट महावीर घाट के आसपास सफाई अभियान चलाया।



केंद्रीय विद्यांलय एएफएस मनौरी के प्रधानाचार्य मनीष कुमार त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य पीके मिश्रा, ग्राम प्रधान रुक्मिणी देवी एवं मोहम्मद नौशाद आदि ने वायु सेना के नए प्रोजेक्ट गेट से काली मंदिर तक सफाई की। मनोविज्ञानशाला में प्रधानाध्यापक डॉ. कमलेश कुमार मनोविज्ञानशाला के साथ सभी कर्मचारियों ने सफाई की। शिवचरण दास कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य लालचंद पाठक की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। ा