02 October 2023

सरकार कोरोना में खत्म किए भत्ते बहाल करे

लखनऊ। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4) ने रविवार को बैठक में सरकार से पुरानी पेंशन और कोरोना में खत्म किये विभिन्न भत्तों की बहाली की मांग उठायी। कार्य समिति की बैठक में महासचिव आरके निगम, उपाध्यक्ष राजेश सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि सरकार निजीकरण और आउट सोर्सिंग पर युवाओं की भर्ती प्रकिया पर रोक लगाए।