12 November 2023

11 पदों पर भर्ती के लिए होगी परीक्षा

लखनऊ। 26 नवंबर को शारीरिक शिक्षा विभाग में एक, प्राच्य संस्कृत में एक, अर्थशास्त्रत्त् में दो, भौतिक विज्ञान के तीन और संस्कृत के चार पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि प्रश्न पत्र में एक अंक के 40 प्रश्न होंगे। परीक्षा में फोटो, पहचान पत्र, प्रवेश पत्र लाना जरूरी है। सुबह 1030 से 1130 बजे, 0230 से 0330 बजे तक दो पाली में परीक्षाएं होंगी।