88 विद्यालयों में फर्नीचर के लिए तीन करोड़ स्वीकृत

 

चंदौली। तीन करोड़ रुपये की लागत से जिले के 88 परिषदीय विद्यालयों में बेंच आदि फर्नीचर लगाए जाएंगे। इसके लिए शासन से बजट मिल गया है। विभाग के मुताबिक फर्नीचर की सप्लाई के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। 




जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया जिले में सभी विद्यालयों में जल्द ही फर्नीचर लगा दिए जाएंगे। 1185 के सापेक्ष 982 में फर्नीचर लग गए है बाकी में दो चरणों में लगाने का काम किया जा रहा है। जिले 88 और विद्यालयों में तीन करोड़ की लागत से फर्नीचर लगाए जाएंगे। वर्ष 2024 तक लगभग जिले के सभी विद्यालयों में फर्नीचर लग जाएंगे। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को टाट और दरी पर बैठ कर नहीं पढ़ना होगा।