पुरानी पेंशन अभियान को दी जाएगी गति




लखनऊ। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तहत वोट फॉर ओपीएस अभियान चलाया जा रहा है। मोहल्लों में बैठक कर इसके लिए जागरूकता अभियान भी चल रहा है। आईआईएम रोड पर शनिवार को रमेश पाल के आवास पर हुई मोहल्ला बैठक में डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली के लिए वोट फॉर ओपीएस अभियान का असर दिखेगा। अटेवा के मंडलीय मंत्री यश राठौर ने कहा कि पुरानी पेंशन का मुद्दा लोकसभा चुनाव का अहम मुद्दा बनेगा, इसलिए अब वोट फ़ॉर ओपीएस को और गति देनी है। बैठक में डॉ. सविता लाल, भरत अवस्थी, अजीत सिंह, संजय कनौजिया, रमेश पाल, संतोष कुमार विश्वकर्मा मौजूद रहे। ब्यूरो