28 विद्यालयों में होगा आजम खां के बंद हुए स्कूल की छात्राओं का प्रवेश


रामपुर। सपा नेता आजम खां का रामपुर पब्लिक स्कूल (आरपीएस) गर्ल्स विंग बंद होने के बाद अब छात्राओं को दूसरे स्कूलों में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने शहर के 28 स्कूलों का चयन करके सूची अभिभावकों को दी है। अभिभावक इन स्कूलों में छात्राओं को प्रवेश दिला सकते हैं। एडमिशन की प्रक्रिया बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों की निगरानी में होगी। ऐसे में छात्राओं को कोई परेशानी नहीं आएगी। विभाग ने अभिभावकों की मदद के लिए



कंट्रोल रूम भी खोल दिया है। शिक्षा विभाग की जमीन पर जौहर ट्रस्ट की ओर से संचालित तोपखाना रोड स्थित रामपुर पब्लिक स्कूल का भवन छिन चुका है। शुक्रवार को इस स्कूल के भवन को खाली कराकर प्रशासन ने सील कर दिया। शासन के आदेश पर हुई इस कार्रवाई के बाद स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने छात्राओं को दूसरे स्कूल में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएम के आदेश पर छात्राओं की पढ़ाई की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंपी गई है। दोनों अफसरों ने पिछले दिनों स्कूल पहुंचकर अभिभावकों से वार्ता भी की थी। स्कूल की ओर से 565 छात्राओं की सूची बीएसए को सौंपी गई थी। इन छात्राओं को प्रवेश दिलाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शहर के 28 स्कूलों का चयन किया गया है। जिन स्कूलों का चयन किया गया है, उनमें सीबीएसई स्कूलों के अलावा यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त के साथ ही विभाग का मॉडल मांटेसरी स्कूल भी शामिल है।