अर्ध वार्षिक परीक्षा समाप्त, अब परिणाम घोषित करने की तैयारी

 

मिर्जापुर। जिले के परिषदीय विद्यालयों में अर्ध वार्षिक परीक्षा समाप्त हो चुकी है। अब परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है।

जिले में एक से 10 नवंबर तक परिषदीय विद्यालयों में अर्ध वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। शुरूआत में मौखिक परीक्षा कराई गई और उसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। कक्षा एक की मौखिक परीक्षा ही हुई। जिले के लगभग दो लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। जिले के 398 कंपोजिट, 1200 प्राथमिक और 208 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जिला व मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता भी शुरू हो गई। इसमें भी विद्यार्थी शामिल हुए। हालांकि परीक्षाएं सब समय से पूरी हो गईं। विभाग का कहना है कि दीपावली के अवकाश के बाद 16 नवंबर को जब विद्यालय खुलेगा तो मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। इसमें एक सप्ताह का समय लग सकता है। इसके बाद परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी होगी। बताया जा रहा है कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि मूल्यांकन के बाद शीघ्र ही परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे।