09 November 2023

12 लाख पेंशनरों को महंगाई राहत में वृद्धि का आदेश

लखनऊ। राज्यकर्मियों को महंगाई भत्ते में चार फीसदी वृद्धि का लाभ मिलने के बाद बुधवार को 12 लाख से अधिक पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को राज्य सरकार ने धनतेरस से पहले पेंशन राशि में वृद्धि का तोहफा दिया है। पेंशनर्स को चार फीसदी वृद्धि के साथ अब 46 की दर से महंगाई राहत मिलेगी।

वित्त विभाग के विशेष सचिव नील रतन कुमार ने शासनादेश जारी कर दिया है। सचिवालय संघ के पूर्व सचिव हाल ही में सेवानिवृत्त ओंकार नाथ तिवारी के मुताबिक जुलाई से अक्तूबर तक का एरियर नवंबर की पेंशन के साथ मिलेगा।