शिक्षक एनपीएस का मांगेंगे हिसाब


लखनऊ। प्रदेश के कई जिलों में नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के पैसे में गड़बड़ी और इसका हिसाब न मिलने का मामला सामने आया है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) नौ नवंबर को प्रदेश भर में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को ज्ञापन सपिगा और एनपीएस का हिसाब मांगेगा। यह निर्णय बुधवार रको संघ की लखनऊ में हुई मंडलीय बैठक में 5 में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि इसमें बड़ा घोटाला हुआ है। कई जिलों का मामला सामने आ गया है और कई जिलों में अभी दबा हुआ है। महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ विभागीय अधिकारियों से एनपीएस का हिसाब लेगा हिसाब न देने पर संबंधित डीआईओएस कार्यालय पर 16 नवंबर से नियमित धरना दिया जाएगा। प्रदेश आईटी सेल के संयोजक संजय द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को कई जिलों में डीआईओएस को ज्ञापन भी दिया गया।



नौ सूत्री मांगों के समर्थन में 22-23 नवंबर को लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय पर भी धरना देंगे। इसमें प्रदेश भर से शिक्षक शामिल होंगे। इसके लिए सभी 18 मंडलों में प्रभारी पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसमें शिक्षकों की पुरानी पेंशन दिलाने का भी मुद्दा उठाया जाएगा।