शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान को बनेगी कमेटी


लखनऊ। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह व बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम से मुलाकात की। वार्ता में मंत्री व प्रमुख सचिव ने आश्वासन दिया कि शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि, नियमितीकरण व अन्य मांगों पर जल्द सकारात्मक निर्णय


लिया जाएगा। इसके लिए कमेटी का गठन भी किया जाएगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने बताया कि वार्ता में शिक्षामित्रों की अन्य समस्याओं पर भी जल्द निर्णय लेने की मांग की गई। प्रमुख सचिव ने कहा कि कमेटी का गठन व बैठक कर शिक्षामित्रों से जुड़ा प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव से भी मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव, रमेश मिश्रा, हरनाम सिंह समेत कई शामिल रहे।