जनवरी तक प्रदेश को मिल जाएंगे 8,085 लेखपाल, यूपीएसएसएससी अभियान चलाकर कर रहा परिणाम जारी करने की तैयारी


लखनऊ। प्रदेश को जनवरी तक 8,085 लेखपाल मिल जाएंगे। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) मुख्य परीक्षा के बाद अभियान चलाकर 27,433 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। आयोग के अनुसार इस समय पहली प्राथमिकता परिणाम जारी करना है ।




गौरतलब है कि राजस्व विभाग में लेखपाल के 8,085 पदों पर चयन प्रक्रिया वर्ष 2022 में शुरू हुई थी। इसके लिए लिखित परीक्षा 31 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी। इसका परिणाम दो मई 2023 को जारी किया गया। इसमें 27,455 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया। पर, इनमें से 22 अभ्यर्थियों को डिबार करते हुए आयोग ने 27,433 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 19 सितंबर से शुरू किया है।

यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि हमारे यहां प्रतिदिन 300 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की व्यवस्था है। इसे दोगुना से अधिक बढ़ाकर प्रतिदिन 700 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन किए जा रहे हैं। इस समय आयोग की प्राथमिकता जल्द से जल्द लेखपाल भर्ती परिणाम जारी करने की है। दिसंबर अंत या जनवरी के पहले सप्ताह में परिणाम जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। 30 नवंबर तक दस्तावेज सत्यापन पूरा करने के बाद इसकी अन्य औपचारिकता के बाद जल्द परिणाम जारी करेंगे।


पीईटी का परिणाम भी जल्द

यूपीएसएसएससी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का परिणाम भी तैयार करा रहा है। इसका आयोजन 28-29 अक्तूबर को हुआ था। इसमें करीब 14 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। छह नवंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी कर उस पर 15 नवंबर तक आपत्ति ली गई। यूपीएसएसएससी के सचिव अवनीश सक्सेना ने कहा कि आपत्तियों का निस्तारण कर इस महीने के अंत या जनवरी के पहले सप्ताह तक परिणाम जारी कर देंगे।