ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर की आय सीमा में वृद्धि पर विचार


लखनऊ। अन्य पिछड़ा वर्ग के नॉन क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र के लिए मौजूदा नर्धिारित आय सीमा में वृद्धि हो सकती है। केंद्रीय वाणज्यि व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के लिखे पत्र पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय इस पर विचार कर रहा है।



केंद्रीय मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार ने अनुप्रिया पटेल के पत्र का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए आगे बढ़ाया है। बुनकर महासंघ के संस्थापक प्रसाद पाखले ने केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल से अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए नॉन क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र के लिए मौजूदा नर्धिारित आय सीमा में वृद्धि कराने के लिए पत्र भेजकर अनुरोध किया था। प्रसाद पाखले के पत्र का उल्लेख करते हुए अनुप्रिया ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार को पत्र लिखा था।