भरी हुंकार एक समान पेंशन नीति की उठाई मांग

प्रयागराज। अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति के तत्वाधान में रेलवे पेंशनर, पूर्व सैनिक व सभी पेंशनरों की बैठक भावापुर करेली में हुई। अध्यक्षता राजबली शर्मा व संचालन सरजीत सिंह ने किया।



यूनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवचरण सिंह, महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल, संत पाल स्वरूप कोषाध्यक्ष व एआईआरआरएफ के मंडल अध्यक्ष राजकुमार त्रिपाठी आदि ने कई मुद्दों को उठाया। तय हुआ कि इस वर्ष भी पेंशनर दिवस समारोह 17 दिसंबर को कोरल क्लब में होगा। बैठक में मांग की गई कि सभी कर्मचारियों के लिए एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति सरकार बनाए, पुरानी पेंशन बहाल हो, पेंशन वृद्धि 65 साल में पांच प्रतिशत, 70 साल में 10 प्रतिशत हो, वरिष्ठ नागरिक को रेल किराए में छूट मिले। अर्जुन सिंह, बीके श्रीवास्तव, राम पदारथ, बद्री प्रसाद, प्यारेलाल, रामकृपाल मौर्य, मेवालाल, हरिश्चंद्र, जेएस मिश्रा, लाईक अहमद, शेषमनि त्रिपाठी, श्रीराम शुक्ला आदि शामिल रहे।