ऑनलाइन हाजिरी ➡️अपनी ID पर सिम खरीदने के विरोध में शिक्षक संघ डालेगा स्कूलों में ताला



लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर राजधानी के सभी विकासखंडों में शिक्षकों ने मत संग्रह कर अपनी आईडी पर सिम लेने से इनकार कर दिया है।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु मोहन ने कहा कि मोहनलालगंज से 392, गोसाईगंज से 523, चिनहट से 125, बीकेटी से 430, माल से 290, मलिहाबाद से 280, काकोरी से 310, सरोजनीनगर से 410 और नगर क्षेत्र के 143 शिक्षकों ने मत संग्रह पर हस्ताक्षर करते हुए घोषणा की है कि भविष्य में महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से शिक्षकों के संबंध में कोई कार्रवाई हुई तो शिक्षक मिलकर स्कूलों में ताला लगा देंगे।


बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि शिक्षक अपनी आईडी पर सिम खरीदकर इनमें प्रयोग करें। शिक्षक इसी का विरोध कर रहे हैं।