मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं होने से रुक जाएगा वेतन


प्रयागराज : प्रदेश के राजकीय, अशासकीस सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों, राजकीय पब्लिक लाइब्रेरी प्रयागराज, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालयों और उच्च शिक्षा निदेशालय के जिन कर्मियों का पंजीकरण

मानव संपदा पोर्टल पर नहीं होगा, उनका वेतन दिसंबर से रुक जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर ब्रह्मदेव ने कहा कि जो कर्मी अब तक पंजीकरण न करवाए हों, वे जल्द ही यह कार्य करा लें। इसी पोर्टल के माध्यम से ही अब अवकाश के लिए आवेदन किए और स्वीकृत किए जाएंगे। पिछले कई महीने से इसके लिए
काम चल रहा है। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा में मानव संपदा पोर्टल पहले ही लागू कर दिया गया है। उच्च शिक्षा में भी इसके लागू करने के लिए तीन अगस्त को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आदेश दिया था। उनका निर्देश था कि एक अक्टूबर तक मानव संपदा पोर्टल पर सभी कर्मियों का डाटा फीड कर दिया जाए। इसमें सेवा पुस्तिका आनलाइन हो जाएगी और फिर उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। इसमें कर्मचारी अपना विवरण देख सकते हैं। इसके लिए एक एप एम-स्थापना भी लांच किया गया है। उस एप में कर्मचारी अपने वेतन, कटौती, छुट्टियां, स्थानांतरण आदि देख सकते हैं। प्रदेश के लगभग सभी विभागों में इसे लागू कर दिया गया है।