कागजों में हेराफेरी कर शिक्षामित्र बनने की शिकायत डीएम से की


, एटा : जनपद के सकीट ब्लाक के चिलमापुर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षा मित्र प्रमिला देवी पत्नी सुरेश चंद्र की शिकायत ग्राम बिलरामपुर सकीट निवासी सतीश पुत्र जिलेदार सिंह द्वारा जिलाधिकारी से की गई है।


शिकायतकर्ता ने बताया है कि शिक्षामित्र ने अपनी असली उम्र में हेराफेरी कर नौकरी पाई है। शिकायत में कहा है कि प्रमिला देवी की मायके की टीसी के अनुसार जन्मतिथि 1974 है, जबकि कागजों में हेराफेरी करके जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकीट की टीसी में 1983 जन्मतिथि दर्शाई है।
शिकायत पर तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मानदेय रोका, लेकिन अब मानदेय निकाल दिया है। नौकरी करते हुए भी रेगुलर स्नातक शिक्षा पाने का आरोप लगाया है। बीएसए दिनेश कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है जांच कराई जाएगी। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेज सहित नौकरी पाने के मामले कई बार सामने आये पर विभाग मौन रहा।