परिषदीय स्कूलों में 1.60 करोड़ से बनेंगे 27 कमरे


बुलंदशहर। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ने पर अब कक्ष की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिले के 16 विकास खंडों के 27 परिषदीय विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया जाएगा। इन कमरों के निर्माण पर 1.60 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। पहली किस्त के रूप में 80 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हो गई है।






जिले में 1862 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें कई ऐसे स्कूल हैं, जहां छात्र संख्या के आधार पर पर्याप्त भवन नहीं हैं। ऐसे में एक ही कक्ष में दो से तीन कक्षाओं के बच्चों को बैठाकर पढ़ाई करानी पड़ रही है। इन स्कूलों में लंबे समय से अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की मांग उठती रही है। प्राथमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने और विद्यालयों की सूरत बदलने की कवायद के तहत 27 स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। इसका निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। एक कक्ष का निर्माण 5.95 लाख रुपये से होगा। इस तरह कुल 1.60 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विद्यालयों में इन कक्षों का निर्माण एसएमसी के जरिए होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष बनाने के लिए शासन से 80 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हो गई है। इनका निर्माण कराने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही शेष धनराशि मिलने की संभावना है।