विषयः- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक/शिक्षिकाओं की पदोन्नति के अर्हता के सत्यापन के सम्बन्ध मे।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज के पत्रांक बे०शि०प०/32822-32899/2023-24 दिनांक 05.12.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक / शिक्षिकाओं की पदोन्नति की सूची दिनांक 16.12.2023 तक पोर्टल पर अपलोड की जानी है।
उक्त के दृष्टिगत इस पत्र के साथ संलग्न 1300 शिक्षक / शिक्षिकाओं की सूची (सॉफ्ट कापी) इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि पदोन्नति की पात्रता /अर्हता का परीक्षण/मिलान करते हुए सूची सॉफ्ट एवं हार्डकापी के साथ उक्त आशय का प्रमाण-पत्र कल दिनांक 14.12.2023 सायं 4:00 बजे तक स्वयं अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की विलम्बता होने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। संलग्नकः-शिक्षक/शिक्षिकाओं की सूची सॉफ्ट कापी