ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन


श्रावस्ती। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति का विरोध किया जा रहा है। विरोध करने के लिए शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बीएसए अमिता सिंह को ज्ञापन सौंपा।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जनपदीय कार्यसमिति की ओर से एप के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया जा रहा है।



शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि डिजिटाइजेशन के नाम पर शिक्षकों को टेबलेट के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी, प्रधानाध्यापक के नाम से सिम खरीदने जैसी बाध्यता न रखी जाय। यदि इस कारण से किसी शिक्षक पर कार्रवाई होती है तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि बिना संसाधन दिए ही शिक्षा विभाग शिक्षकों से सख्ती कर रहा है। इस दौरान मंत्री सत्य प्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ला, दिवाकर प्रताप सिंह, गंगाराम यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।