प्रयागराज में एक स्कूल से पांचवीं कक्षा की छात्रा गायब हो गई। जिसके बाद छात्रा के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीमसराय इलाके में परिषदीय स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ने वाली एक छात्रा 11 दिसंबर को लापता हो गई। उसकी ही कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र भी 11 दिसंबर से लापता है। छात्रा के पिता ने शक जताया है कि छात्र ने ही उसकी बेटी का अपहरण किया है।
उनकी तहरीर पर नाबालिग छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मामले को लेकर लोग हैरत में हैं। दोनों की उम्र लगभग 12 वर्ष बताई जा रही है। धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्या का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने आगे कहा कि अभी यह साबित नहीं हुआ है कि छात्रा आरोपी छात्र के साथ है। दोनों की तलाश की जा रही है। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर दोनों की फोटो भेजी गई है। एक पुलिस टीम भी उनकी तलाश में लगाई गई है।