कंपोजिट विद्यालयों की तरह 14 तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी



 बलियाः ठंड के मद्देनजर जिले के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों की तरह 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस दौरान आंगनबाड़ी के बच्चों की पढ़ाई की गतिविधियां बंद रहेंगी।


जिला कार्यक्रम अधिकारी केएम पांडेय ने बताया कि बच्चों की छुट्टी रहेगी लेकिन कार्यकर्ता एवं सहायिका पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों का आधार सत्यापन, ड्राई राशन वितरण, वजन समेत अन्य सामुदायिक गतिविधियों का निष्पादन करती रहेंगी।

बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजर केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण कर रिपोर्ट लेने का कार्य जारी रखेंगे।