धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर सरकारी प्राइमरी स्कूल को दिया

 बरसठी। धार्मिक स्थलों से उतारे गये लाउडस्पीकर को पुलिस ने परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों बुलाकर सौंप दिया। इसके साथ ही स्कूल से आये बच्चों में एसएचओ गोविन्द देव मिश्र ने कलम व कापी भी वितरित की। थानाध्यक्ष ने बताया कि मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकर को उतरवाया गया था। उसे शासन के निर्देश पर सरकारी प्राइमरी स्कूल निगोह, चतुर्भपुर, बरसठी व बेलौना कला के शिक्षक व बच्चों को थाने पर बुलाकर एक संगोष्ठी करने के बाद सौंप दिया गया। चारों विद्यालयों से आये करीब 70 बच्चों को जलपान के बाद प्रभारी निरीक्षक ने अपनी तरफ से कलम व कापी दी। कापी कलम पाकर बच्चे खुश हो गए। इस मौके पर एसआई जगनारायण यादव, राजुकमार यादव, प्रधानाध्यापक राजेश उपाध्याय, विनोद पांडेय, अरुण यादव, शिवप्रकाश सिंह सहित थाने के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।