एक वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम जल्द शुरू होने की उम्मीद


लखनऊ, । एलयू समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों में सत्र 2024-25 से एक वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम शुरू होने होने की उम्मीद है। इस पाठ्यक्रम में चार वर्षीय स्नातक और परास्नातक की डिग्री हासिल करने विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे।




नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन की ओर से देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षकों की निगरानी में एक वर्ष के बीएड को पाठ्यक्रम तैयार कराया जा रहा है। पाठ्यक्रम बनाने के लिए जो समिति गठित की है। अध्यक्षता शिक्षा संकाय की वरिष्ठ प्रो. तृप्ता त्रिवेदी कर रही हैं।