1,649 परिचालकों की होगी भर्ती



लखनऊ। परिवहन निगम की ओर से प्रदेश भर में 1,649 पदों पर परिचालकों की भर्ती के लिए बृहस्पतिवार को सूचना जारी की गई। भर्तियां सेवायोजन की मदद से संविदा पर होंगी। भर्ती के लिए इंटरमीडिएट पास होने के साथ सीसीसी प्रमाणपत्र जरूरी है।


निगम के मुताबिक लखनऊ परिक्षेत्र में 288, अलीगढ़ 239, गाजियाबाद 147, मुरादाबाद 557, बरेली 256 व नोएडा में 162 परिचालकों की भर्ती की जाएगी। एनसीसी बी सर्टिफिकेट, भारत स्काउट एवं गाइड, राज्य व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट के अंक में पांच फीसदी का वेटेज दिया जाएगा। 18 से 40 वर्ष के लोग आवेदन कर सकते हैं। नियमानुसार आरक्षण भी मिलेगा। आवेदन sewayojan.nic.up.in पर कर सकते हैं। भर्ती के नाम पर अगर कोई पैसा मांगता है तो उसकी शिकायत 18001802877 पर की जा सकती है