अब मौसम ठीक रहने पर 23 जनवरी को ही स्कूल खुलेंगे


लखनऊ। अत्यधिक ठंड को देखते हुए राजधानी में कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 20 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी गई है। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित रहेंगी।



जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। 21 जनवरी को रविवार, 22 को सार्वजनिक अवकाश है, ऐसे में मौसम ठीक रहने पर 23 जनवरी को ही स्कूल खुलेंगे। पहले की तरह नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 से तीन बजे तक चलेंगी।