22 को केंद्रीय कर्मचारियों को आधे दिन का अवकाश



दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे कार्यालय

नई दिल्ली। 22 जनवरी को सभी केंद्रीय कार्यालयों, संस्थानों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में दोपहर 2.30 बजे तक अवकाश रहेगा। केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग के आदेशों के अनुसार, केंद्रीय कर्मियों के अनुरोध और भावनाओं को देखते हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए यह अवकाश दिया गया है।

■ भाजपा शासित कई राज्यों में इस दिन शैक्षणिक संस्थानों में पहले ही पूर्ण अवकाश की घोषणा की जा चुकी है। राजस्थान, उत्तराखंड सहित दूसरे राज्य भी जल्द ऐसी घोषणा कर सकते हैं।


■ यूपी में तो सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करने के साथ इस दिन शराब व मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।