दो स्कूल मिले बंद, शिक्षकों का वेतन रोका

 

आजमगढ़,  

पल्हनी व जहानागंज ब्लाक क्षेत्र में गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो परिषदीय विद्यालय बंद मिले। इन विद्यालयों के सभी शिक्षकों का वेतन रोकते हुए बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी की है। वहीं एक निजी विद्यालय में बच्चों को बुलाकर पढ़ाया जा रहा था। जिस पर बीएसए ने मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया है।




जिले में भीषण ठंड व शीतलहर के कारण नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूलों में 20 जनवरी तक शिक्षण कार्य बंद करने का निर्देश है। वहीं, सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित होकर प्रशासनिक कार्य निबटाने के लिए कहा गया है। गुरुवार को बीएसए समीर ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पल्हनी ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय इटौरा व जहानागंज ब्लाक क्षेत्र का कंपोजिट विद्यलय गोधौरा बंद मिला। जिस पर बीएसए दोनों विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं, जहानागंज के शांति निकेतन स्कूल कोल्हूखोर शिक्षण कार्य हो रहा था। बच्चे भीषण ठंड में ठिठुरते हुए विद्यालय पहुंचते थे। जिस पर विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरण के संबंध में प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है।